1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 05:40:27 PM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के सुपौल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटी-सी बात पर महिला ने फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। यह घटना बुधवार को देर रात की है। मृतका की पहचान भैंसड़ा गांव निवासी विक्की चौधरी की 21 वर्षीय पत्नी पूनम देवी देवी के रूप में किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि किसी वजह से पति-पत्नी में विवाद हुआ था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम जांच हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कांड में अहम खुलासा हो सकेगा। मायके वालों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मृतका के घर जाकर पुलिस तहकीकात करेगी और सच्चाई का पता लगाएगी।