बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Sep 2023 11:27:26 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार के सिवान से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही थी। यहां गोरेया कोठी प्रखंड अंतर्गत जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर में महावीरी मेला का अयोजन हुआ था। इस मेले में टावर झूला भी लगाया गया था। जिस पर लोग झूले का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान झूले का बेस पिलर टूट गया। जिसके कारण झूला दाहिने तरफ झुक गया।
वहीं, हादसे के दौरान झूले पर लगभग 30 लोग सवार थे। जिन्हें झूला के कर्मियों ने तुरंत झूले में बैठे सभी लोगों को नीचे उतारा। इस हादसे में लगभग 10 लोगों को हल्की चोटें भी आई है। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने बताया की झूला का बेस पिलर का नट ढीला हो गया था जिसके कारण झूला एक तरफ झुक गया। जांच की जा रही है कि झूला संचालक मानक को ध्यान में रखते हुए झूला की ऊंचाई व अन्य मानक के अनुरूप रखे हैं या नहीं। अगर झूला संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर कारवाई की जाएगी।
उधर, अंचलाधिकारी ने बताया कि किसी भी मेले में झूला आदि के लिए एक मानक निर्धारित है। जिसमें उसकी ऊंचाई झूले की स्पीड आदि निर्धारित की गई है। अगर झूला संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर कारवाई की जाएगी। फिलहाल सभी बिंदु कि जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही इस मामले में कुछ भी कहना उचित होगा।