भूमि विवाद में भाई ने पीट-पीटकर ले ली भाई की जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

भूमि विवाद में भाई ने पीट-पीटकर ले ली भाई की जान, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

WEST CHAMPARAN : बड़ी खबर बाल्मीकि नगर थाना के लक्ष्मीपुर रामपुरवा गांव से है, जहां भूमि विवाद में भाई ने ही पीट-पीटकर भाई की जान ले ली. जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रामपुरवा गांव के रहने वाले दो भाई  भीखन राम और राम किशन राम के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. राम किशन राम जबरन जमीन कब्जा कर रहे थे.

 तभी भीखन राम ने अपने भाई को मना किया, लेकिन राम किशन राम नहीं माना और  अपने परिजनों के साथ मिलकर भीखम राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी. भीखन राम के परिजन ने वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष पर लापरवाही की गंभीर आरोप लगाया है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि दोनों भाई में जमीन का विवाद चल रहा था, जिसे लेकर भीखन राम ने वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसकी सजा आज भीखन राम को जान देकर चुकानी पड़ी.