NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.
घटना बिंद थाना इलाके के निगराइन गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्र प्रसाद का अपने भतीजे से जमीनी विवाद चल रहा था. वे अपने खेत पर गए थे उसी दौरान पहले से घात लगाए उनके भतीजे ने हाथ-पांव बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी और अधमरा कर वहां से फरार हो गया. इसकी जानकारी रामचंद्र प्रसाद पत्नी तुंची देवी को लगी तो वह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची.
काफी देर बाद जब पुलिस मौके पे पहुंची तो जख्मी रामचंद्र प्रसाद को इलाज के लिए बिंद रेफ़रल अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने अपने पति की हत्या का आरोप अपने जेठ के बेटे सुनील, संतोष और संजय पर लगाया है. मृतक की पत्नी के बयान क आधार पर पुलिस जांच कर रही है.