पटना: भारत सरकार की गाड़ी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jun 2022 12:41:16 PM IST

पटना: भारत सरकार की गाड़ी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लग्जरी गाड़ी में एक शख्स की लाश मिली है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक भारत सरकार के किसी ऑफिस में भाड़े की गाड़ी चलाता था। गाड़ी में शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। 



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ गुरुवार रात सड़क किनारे एक गाड़ी लगी हुई थी। गाड़ी के आगे यानी ड्राइवर सीट पर युवक शव पड़ा हुआ था, जिसके देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है। हालांकि फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 



हैरानी की बात ये है कि जिस गाड़ी में युवक का शव मिला है, उसपर भारत सरकार लिखा हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि भारत सरकार लिखी गाड़ी किस मंत्रालय की है और इसके ड्राइवर सीट पर शव कैसे आया? पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर दी गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।