1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jul 2022 12:17:01 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : कटिहार से एक खबर सामने आ रही है, जहां भैंस चुराने गए बदमाशों ने 45 वर्षीय किसान को गोली मार दी. सीने पर गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही किसान चिचाई मंडल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले बदमाशों ने किसान के बकरी को भी चुरा लिए थे. बकरी चोरी होने के बाद किसान अपने कामत में ही सोता था. शुक्रवार की रात बदमाश भैस की चोरी करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वहां सो रहे किसान की नींद खुली और अपने भैंस को बचाने के लिए बदमाशों से भिड़ गया. जिसके बाद बदमाशों ने किसान को गोली मार दी. सीने पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद छोटे भाई ने घर वालों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि किसान की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.