ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Delhi Building Collapsed: दिल्ली में तीन मंजिला इमारत ढही, तीन लोगों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे ही गया जी में कराएं ई-पिंडदान, पर्यटन विभाग ने की खास व्यवस्था; जान लीजिए पैकेज Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिला में बड़ा हादसा, घर की छत गिरने से दादी-पोता की दर्दनाक मौत Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े PNB का ATM लूटने की कोशिश, कैश डालने के दौरान बदमाशों ने की लूटपाट Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? Bihar TRE4-TRE5: बिहार में TRE4 और TRE5 को लेकर नया अपड़ेट, शिक्षक बहाली पर क्या बोले शिक्षा मंत्री? EOU ने 'अनुभूति श्रीवास्तव' को किया बेनकाब, भ्रष्ट अफसर से नगर विकास विभाग को गजब का है ‘प्यार’ ! दागी को बार-बार फील्ड में E.O. बनाकर सुशासन को किया जा रहा तार-तार, आखिर क्या है मजबूरी ?

चाय बेचने वाले की बेटी बनी टॉपर, नंदनी ने पिता का नाम किया रोशन, बोली- DM बनना चाहती हूं

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Mar 2021 07:42:20 PM IST

चाय बेचने वाले की बेटी बनी टॉपर, नंदनी ने पिता का नाम किया रोशन, बोली- DM बनना चाहती हूं

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार इंटर की परीक्षा में बेटों से ज्यादा बेटियों ने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. बिहार की बेटियां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में टॉपर बनी हैं. भागलपुर की रहने वाली नंदनी भारती ने आर्ट्स में टॉप किया है. इनके पिता शंकर प्रसाद शहर में घूम-घूमकर चाय बेचते हैं. बेटी की इस बड़ी कामयाबी से घर में ख़ुशी की लहर है. नंदनी भारती भविष्य में यूपीएससी क्वालीफाई कर डीएम बनना चाहती हैं.


बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. भागलपुर की बेटी नंदनी भारती ने भी बिहार भर में परचम लहराया है. टीएनबी कॉलेज की छात्रा नंदनी कुमार आर्टस में सकेंड टॉपर बनी है. नंदनी को 500 में से 461 अंक मिले हैं.



नंदनी भारती मूल रूप से भागलपुर शहर के लेहरी टोला की रहने वाली है. इसके पिता शंकर प्रसाद घूम-घूमकर चाय पत्ती बेचा करते हैं और माता घर पर आस-पड़ोस के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं. नंदनी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने देश में उनका नाम रोशन कर दिया. उन्हें अपनी बेटी पर बहुत भरोसा था. वह दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करती थी. 



आर्ट्स नंदनी भारती ने कहा कि उसकी प्रारंभिक पढ़ाई मां की देखरेख में शुरू हुई. इंटर की पढ़ाई उसने टीएनबी कॉलेज से की. लॉकडाउन के दौरान उन्हें पढ़ाई में थोड़ी बहुत कठिनाइयां आईं लेकिन उन्होंने खुद से स्टडी कर अपने अपने को पूरा किया. नंदनी आगे कि पढ़ाई बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करना चाहती हैं. इसके बाद वह भविष्य में यूपीएससी क्वालीफाई कर डीएम बनना चाहती हैं. 


नंदनी ने बताया की उसके पिता हमेशा से उसका सपोर्ट करते हैं. वह उन्हें स्वबलंबी बनाना चाहते हैं. बेटी की सफलता पर नंदनी के माता-पिता भी खूब खुश हैं. नंदनी भाई-बहन में सबसे छोटी है. नंदनी के पिता ने कहा कि मैट्रिक में 90 फीसद से ज्यादा अंक था लेकिन स्टेट सूची में नाम नहीं आने से थोड़ी निराशा हुई थी. 


शुक्रवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. को इस बार आर्ट्स में 77.99 %, कॉमर्स में  91.48% और साइंस में 76.28% छात्र-छात्राओं ने पास किया है. इंटर परीक्षा में 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं. आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में मधु भारती, कॉमर्स में सुगंधा कुमारी और साइंस में सोनाली कुमारी टॉपर रही हैं. आर्ट्स में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने भी टॉप किया है. 


इंटर आर्ट्स में खगड़िया के आर लाल कॉलेज की छात्रा मधु भारती और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने 92.60% के साथ टॉप किया है, इन दोनों को 500 में से 463 अंक मिले हैं. कॉमर्स में औरंगाबाद के एसएन सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्होंने 500 में 471 अंक हासिल किया है. साइंस में नालंदा  के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20% के साथ टॉप किया है. इन्हें भी 500 में 471 अंक मिला है.