BHAGALPUR : जिले में लक्ष्मिनियां पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ़्तार एक बोलेरो गाड़ी ने 3 सगी बहनों को कुचल दिया. जिसमें से एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक बच्ची के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है.
मामला भागलपुर जिले के कजरैली थाना इलाके की है, जहां लक्ष्मिनियां पुल के पास एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने तीन बच्चियों को रौंद दिया. जिसमें से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक बच्ची की पहचान सोनाक्षी कुमारी (4) के रूप में की गई है. पल्लवी कुमारी (8) और मीनाक्षी कुमारी (10) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. तीनों तेतरहार निवासी निरंजन यादव की पुत्री है.
इस हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने अमरपुर-भागलपुर रोड जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि लक्ष्मीनियां पुल के पास तीनों सगी बहनें बासा पर जाने के लिए हाथ पकड़ कर सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने तीनों को कुचल दिया.
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आनन-फानन में घटनास्थल पर जमा हो गये और प्रदर्शन करने लगे. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक से वाहन की चाबी छीन ली तथा मारपीट करने लगे. लक्ष्मीनिया पुल के पास हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की तत्परता के कारण बोलेरो चालक लालू मंडल की जान बची. वह बांका जिले के छतारा का रहने वाला है.