बगहा में आदमखोर बाघ का कहर, फसल की रखवाली कर रहे किसान को मारा डाला

बगहा में आदमखोर बाघ का कहर, फसल की रखवाली कर रहे किसान को मारा डाला

BAGAHA : बगहा में आदमखोर बाघ का कहर देखने को मिला है। अपनी फसल की रखवाली कर रहे एक किसान को आदमखोर बाघ ने मार डाला है। 


घटना रामनगर के बगही गांव की है जहां डोमा महतो के बेटे सोहन महतो की जान बाघ ने ले ली है। सोहन महतो रात के वक्त अपने फसल की रखवाली करने गया हुआ था उसी वक्त बाघ ने उस पर हमला कर दिया।


सुबह होने पर गांव वालों को इस घटना की जानकारी हुई। रजिया के वन क्षेत्र पदाधिकारी रहमुद्दीन अहमद ने इस बात की पुष्टि की है की सोहन महतो की मौत बाघ के हमले की वजह से हुई है।