1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 May 2020 09:48:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: कोरोना संकट के बीच पटना के बेऊर जेल में कैदी क्षमता से अधिक रखे गए हैं. अब कैदियों को यहां से कम करने का सिलसिला शुरू हो गया है. 80 कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है. कैदियों को भेजने से पहले स्क्रीनिंग की गई. कोरोना संकट के बीच कोई जेल प्रशासन रिस्क नहीं लेना चाहता है.
क्षमता 275 की भरे है 750 कैदी
इसके बारे में जेल अधीक्षक बेऊर जवाहर लाल प्रभाकर बताते हैं कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी भरे हैं. यहां पर 275 कैदियों के लिए है. लेकिन फिलहाल यहां पर 750 कैदी भरे हुए है. इसको लेकर ही कारा विभाग ने कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर यहां पर भीड़ को कम करना है. जाहानाबाद जेल में 40 कैदी और हिलसा जेल में 40 कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया. इसी तरह से बिहार के बाकी जिलों में भी यहां से कैदियों को शिफ्ट करना है.
बताया जा रहा है कि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारा विभाग की ओर से पूर्व में ही लिया गया था. इसके बाद शिफ्ट किया जा रहा है. कोरोना को लेकर पहले से ही जेल प्रशासन अलर्ट है. इसके अलावे हाईकोर्ट कोर्ट का भी निर्देश है कि कैदियों को जेल भेजने से पहले स्क्रीनिंग की जाए.