1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 19 Jul 2019 12:09:21 PM IST
- फ़ोटो
PATAN: पटाना के बेऊर जेल को ब्रेक करने की बड़ी साजिश रची गई थी. बेऊर जेल में बंद दुर्दांत कैदियों को भगाने लिए बड़े ब्लास्ट की साजिश रची गई थी. वक्त रहते गृह विभाग और आईबी की जानकारी ने बड़े वारदात को टाल दिया. जेल गेट पर ताबड़तोड़ बमबाजी की थी प्लानिंग खबर के मुताबिक बेऊर जेल के गेट पर ताबड़तोड़ बमबाजी की साजिश रची गई थी. प्लान के मुताबिक मेन गेट पर बड़ा धमाका कर जेल गेट को तोड़ने का प्लान सेट कर लिया गया था.अंदर कैदियों की भी तैयारी पूरी थी. बताया जाता है कि जेल गेट पर ब्लास्ट कर जेल के अंदर बंद बांग्लादेशी आतंकियों और नक्सली अजय कानू को भगाने के लिए यह साजिश रची गई थी. जहानबाद जेलब्रेक से भागा अजय कानू के गुर्गों ने रची थी साजिश पटना के बेऊर जेल में अभी 3600 कैदी बंद हैं. इनमें गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी 10 आतंकी, बांग्लादेशी आतंकी और अजय कानू समेत कई कुख्यात भी जेल में हैं. ऐसी खबर है कि 2005 में जहानाबाद जेल ब्रेक कर अपने साथियों को छुड़ाने वाला अजय कानू के गुर्गों ने बेभर जेलब्रेक की साजिश रची थी. हालांकि इनपुट किसे छुड़ाने का था, जेल ब्रेक की साजिश किसने रची थी ऐसे किसी सवाल का जवाब देने से परहेज किया है.