बेउर से दूसरे जेल में शिफ्ट होंगे कुख्यात क्रिमिनल, पटना पुलिस ने तैयार की 13 दुर्दांत अपराधियों की लिस्ट

बेउर से दूसरे जेल में शिफ्ट होंगे कुख्यात क्रिमिनल, पटना पुलिस ने तैयार की 13 दुर्दांत अपराधियों की लिस्ट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पटना पुलिस भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गई है. बेउर जेल में बंद कुख्यात क्रिमिनलों को पटना पुलिस दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. राजधानी की पुलिस ने कुल 13 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट किया जायेगा.


बेउर जेल में बंद ऐसे कुख्यात अपराधी जो वारदातों को अंजाम दिलवा सकते हैं, उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी है. अपने गुर्गों के सहारे भी ऐसे क्रिमिनल वोटर्स को डरा-धमका सकते हैं. इसलिए पुलिस इस कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है. इसमें कुख्यात नाटू, सरदरवा, विवेक और सुमित समेत कुल 13 अपराधियों की पहचान की गई है.


पटना पुलिस ने दूसरा बड़ा कदम हर एरिया के बदमाशों को तड़ीपार करके उठाया है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार अब तक 231 बदमाशों को तड़ीपार कर दिया गया है. चुनाव खत्म होने तक ये सभी अपने एरिया में नहीं रहेंगे. इन्हें दूसरे एरिया में तय किए गए थाना में जाकर हर दिन अपनी हाजिरी लगानी होगी. इसके बाद 25 हजार 936 लोगों के खिलाफ धारा 107 की तहत कार्रवाई की गई है. जबकि 4611 लोगों से थाना में बांड भरवाया गया है.


पुलिस के सीनियर अधिकारी के अनुसार इन सभी के नामों की लिस्ट तैयार कर दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पटना के डीएम कुमार रवि को भेज दिया गया है. मंजूरी मिलते ही इन कुख्यात अपराधियों को बेउर से भागलपुर और बक्सर जेल शिफ्ट कर दिया जायेगा.