घर में महिला की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

घर में महिला की लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

BETTIAH : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से सामने आ रही है जहां एक घर से महिला का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. 


मामला सिरिसिया ओपी क्षेत्र के सेनुवरिया भटहा टोला का है. मृतका की पहचान शेख शमसाद की पत्नी फिरोजा खातुन (35) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को घटना के बारे में स्थानीय सरपंच से सूचना मिली थी. महिला के घर पर बच्चों को छोड़कर सभी परिजन घटना के बाद से फरार हैं. 


इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. फिलहाल शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी मच गई है.