BETTIAH : जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बेतिया पुलिस ने बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस ने इसी मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि अपराधियो ने न्यू कालोनी बसवरिया के रहने वाले व्यवसायी शंभु नाथ प्रसाद से अपराधियो ने पहले पांच लाख रूपये की रंगदारी मांग थी, जिसे बढ़ाकर अपराधियो ने बाद में बीस लाख रूपये कर दिया था और रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी.
जिसको लेकर नगर थाना में 26 दिसम्बर को प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी बस स्टैंड से दो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो की पहचान भोली पटेल बसवरिया और पप्पु पटेल चरगांहा के रूप में हुई हैं. गिरफ्तार दोनो अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा हैं, जिसकी छानबीन की जा रही हैं. एसपी ने बताया कि दोनो पर सहोदरा,बगहा और शिकारपुर थाना सहित कई अन्य थानो में आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.