BETTIAH : बेतिया जिले के बलथर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई है. महिला की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गला घोंटकर महिला की जान लेने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेतिया जिले के बलथर थाना इलाके की है, जहां भंवरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. पांच वर्ष पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया निवासी रिक्सा चालक जवाहर साह ने अपनी बेटी रूणा की शादी बलथर थाना क्षेत्र के भवंरा गांव निवासी डोमा साह के पुत्र राजू से धूमधाम के साथ की थी.
मृतका के पिता जवाहर साह ने कहा कि अपनी हैसियत के अनुसार अपनी उन्होंने अपनी बेटी को उपहार और पैसा भी दिया था लेकिन इसके बावजूद भी उनका दामाद कई दिनों से बेटी के साथ मारपीट कर रहा था. आखिरकर ससुराल वालो ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.