बेतिया में 25 लाख की चोरी, गोदाम में लगे सीसीटीवी और एलईडी भी ले भागे चोर

बेतिया में 25 लाख की चोरी, गोदाम में लगे सीसीटीवी और एलईडी भी ले भागे चोर

BETTIAH :  जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर एक गोदाम का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये का सामान लेकर भाग निकले. इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और गोदाम में लगी हुई एलईडी को भी नहीं छोड़ा. चोर उसे भी लेकर भाग निकले. मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.


घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा इलाके की है, जहां मझौलिया थाना क्षेत्र में अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नम्बर 13 स्थित एक गोदाम में 25 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई.


गोदाम के प्रोप्राइटर रुचि गुप्ता ने इस बाबत मझौलिया थाना को आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही मझौलिया थाना की पुलिस ने गश्ती दल घटना स्थल का निरीक्षण किया. गोदाम के प्रोप्राइटर के पति सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि गोदाम से हल्दी, चावल, बजड़ा, गेंहू, मक्का,  धान और चोकर आदि की चोरी कर ली गई है.


उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का रिकार्डर और एलईडी टीवी भी चोर लेकर भाग निकले. इस संबंध में थानाध्यक्ष राणा रण विजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिल चुका है. आवेदन के आलोक में पुलिस जांच में जुट गई है.