1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Apr 2021 12:14:17 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती महामारी को लेकर लोग काफी परेशान है। वही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी सामने आ रहे है जिसने लोगों की समस्याएं और बढ़ा कर रख दी है। ताजा मामला बेतिया से है जहां एक अधिवक्ता समेत दो लोगो की कोरोना से मौत हो गयी है। इस बात की पुष्टि जीएमसीएच के अधीक्षक ने की है। गौरतलब है कि दो दिनों में लगातार 4 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है जबकि कि 8 दिनों में कुल 7 मौत हो चुकी है। कोरोना से हो रही मौत से लोग भी दहशत में हैं और इससे बचने के लिए सरकार के बनाए गये गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं।