बेतिया: चनपटिया के सिकरहना नदी के तेज बहाव के कारण कई गांव में घुसा पानी, कई इलाकों में लगातार हो रहा कटाव

1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Wed, 16 Jun 2021 02:53:34 PM IST

बेतिया: चनपटिया के सिकरहना नदी के तेज बहाव के कारण कई गांव में घुसा पानी, कई इलाकों में लगातार हो रहा कटाव

- फ़ोटो

BETTIAH: लगातार हो रही बारिश से चनपटिया के सिकरहना नदी में बहाव भी तेज हो गया है। जिसके कारण कई गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है। पानी का बहाव इतनी तेज है कि अब सड़कों पर भी पानी बहने लगा है। जिससे आवागमन बाधित हो गया है। 


नदी की तेज बहाव से 20 से अधिक गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके है। तुलाराम घाट के पास नदी दो से तीन इंच ऊपर बह रही है। वही बेतिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग सतवरिया के पास एक से दो फीट पानी बह रही है। पूरे गांव में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वही कई इलाकों में लगातार कटाव जारी है। कटाव निरोधी कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में अपने जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।