1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Tue, 15 Jun 2021 05:58:08 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: नदी की तेज धार में फंसी एसएसबी वैन को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। 44 वीं बटालियन के 15 जवान वैन में सवार थे। तभी अचानक मटियरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर और सिरसिया के बीच बहने वाली गांगुली नदी की तेज धार में वैन फस गयी। जब ग्रामीणों की नजर गयी तब ट्रैक्टर की मदद से वैन को पानी से बाहर निकाला गया।
एसएसबी 44 वीं बटालियन सिरिसिया बीओपी के इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि नरकटियागंज मुख्यालय से 15 जवानों को लेकर वैन सिरिसिया बीओपी आ रही थी। तभी इसी दौरान नदी के बीच धारा में वैन फस गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से वैन को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि यह कैंप चारों तरफ से गांगुली नदी से घिरा हुआ है। बरसात के मौसम में आने जाने में एसएसबी के जवानों को काफी परेशानी होती है।
वही पैक्स अध्यक्ष दिग्विजय सिंह यादव ने बताया कि गांगुली नदी में हर साल बाढ़ आती है। नदी के कटाव के कारण सड़क बह जाती है। जिसके कारण सिरिसिया और शेरपुर को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन बाधित हो गयी। इस संबंध में कई बार स्थानीय विधायक, सांसद, जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दी गई लेकिन आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं की जा सकी। इस बार नदी में कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो नदी की धारा में सैकड़ो घर समा सकते हैं।