बेतिया में आरकेस्ट्रा संचालक के विरुद्ध छापेमारी, नाबालिग लड़कियों से करा रहा था गलत काम

1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Nov 2021 03:25:48 PM IST

बेतिया में आरकेस्ट्रा संचालक के विरुद्ध छापेमारी, नाबालिग लड़कियों से करा रहा था गलत काम

- फ़ोटो

बेतिया के लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लौरिया ब्लौक चौक के पास डायमंड आरकेस्ट्रा चला रहे एक आरकेस्ट्रा संचालक के विरुद्ध छापेमारी की है. पुलिस ने चौतारवा थाना क्षेत्र के परसौनी फार्म निवासीआरकेस्ट्रा संचालक रंजित शर्मा को एवं मकान मालिक लौरिया ब्लौक चौक निवासी गंगा साह को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं एसडीपीओ नरकटियागंज कुंदन कुमार ने कहा कि गुप्त सुचना मिली थी की लौरिया में आरकेस्ट्रा के नाम पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर और पैसा का लालच दिखाकर गलत काम कराया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि सुचना के सत्यापन करने के लिए डायमंड आरकेस्ट्रा के संचालक रंजीत शर्मा के अवास पर छापेमारी कर दो नाबालिग लड़की अंजना विश्वास एवं पुजा विश्वास दोनों पिता राजु विश्वास ग्राम इच्छापुर कोलकाता थाना नवापाडा़ को बरामद कर थाने लाया गया है. दोनों लड़कियों को चाइल्ड लाईन भेजा जाएगा। वहीं आरकेस्ट्रा संचालक रंजीत शर्मा एवं मकान मालीक गंगा साह के विरुद्ध प्राथमीकी दर्ज कर ली गयी हैं. 


बताया जा रहा है कि इस संबंध में और जगह भी छापेमारी चल रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ नरकटियागंज एवं इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव, साठी थाने के थाना प्रभारी उदय कुमार, एवं चाइल्ड लाईन नरकटियागंज के अरबिन्द पाण्डेय, शम्भुनाथ तिवारी, पुनम देवी, अर्चना कुमारी, चंदन कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.