बेतिया में झोला छाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, गलत इलाज से बच्चे ने तोड़ा दम

1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 17 Aug 2019 07:34:05 AM IST

बेतिया में झोला छाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, गलत इलाज से बच्चे ने तोड़ा दम

- फ़ोटो

BETIAH: बेतिया में एक झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के की है. नौतन मंगलपुर मेन रोड में निजी क्लीनिक पर सूई देने के बाद मासूम की मौत के बाद कोहराम मच गया. मृत बच्चा बैरा परसौनी निवासी अखिलेश बैठा का नौ महीने का बेटा था. बताया जा रहा है कि बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद उसे मछरगावा के डॉक्टर पप्पू गुप्ता के क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां कंपाउंडर ने बच्चे को एक सूई दी जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और बच्चे ने दम तोड़ दिया. गुस्साए लोगों ने कंपाउंडर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं लोगों ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की है. बेतिया से अमित की रिपोर्ट