1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Jul 2021 06:01:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सोशल मीडिया पर हिट होने होने के लिए लोग अपनी संस्कृति और सद्भाव को तिलांजलि देने पर तुले हुए हैं. अपनी सभ्यता और परंपरा को भूलकर न जाने क्या-क्या कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए अपने 10-12 साल के नाबालिग बेटे के साथ अश्लील डांस और एक्टिंग करना एक महिला को भारी पड़ गया है. मां-बेटे का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोगआयोग ने पुलिस को नोटिस भेजकर महिला पर एफआईआर दर्ज करने को कहा है.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ अश्लील डांस और एक्टिंग करती दिख रही है. इन आपत्तिजनक वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेज महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, हालांकि सवाल उठने पर इसे डिलीट कर दिया गया. इस महिला के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस में इस महिला पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है और साथ ही बच्चे की काउंसलिंग और पुनर्वास की भी बात कही है. आयोग ने कहा है कि बच्चे को सही गलत के बीच अंतर समझाने के लिए उसकी काउंसलिंग करने की जरूरत है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया जहां एक तरफ अपनी कला दिखाने के लिए एक अच्छा प्लैटफॉर्म देता है, वहीं दूसरी ओर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए आजकल कुछ लोग यहां शर्म की सारी सीमाएं लांघ देते हैं. एक 10-12 साल के बच्चों को जहां अच्छी सीख देने की जरूरत होती है, वहां उसकी खुद की मां उसके साथ ऐसी अश्लील वीडियो बना रही है.
आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने पुलिस से ये भी कहा है कि सोशल मीडिया से ये सारे वीडियो को जल्द से जल्द डिलीट करवाया जाए. मालीवाल ने कहा कि उनकी संस्था महिला आयोग जरूर है, लेकिन महिलाओं की गलत हरकत पर वह उनका साथ नहीं देंगी.
