1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Sep 2020 10:18:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक मां ने अपने पांच साल के बेटे की निर्मम हत्या कर उसके शव को पानी भरे गड्ढे में फेंककर भाग निकली.
वहीं घटना को अंजाम देते हुए बच्चे के परिजनों ने देख लिया और घटनास्थल पर पहुंच गए. बाद में उन्होंने गड्ढे के बच्चे का शव निकाला और स्थानीय पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी मां को भी गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी मां की पहचान प्रेमशीला देवी के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमशीला देवी बहादुरचक निवासी डोमन चौधरी की पुत्री है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी तीन शादियां हुई थी. पहले दो पति की मौत के बाद उसने तीसरी शादी की थी जिससे यह बच्चा हुआ था. फिलहाल उसने बच्चे की हत्या क्यों की, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.