बेकार हो गई पीएम मोदी की अपील, हंगामें के वजह से संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Nov 2021 11:17:37 AM IST

बेकार हो गई पीएम मोदी की अपील, हंगामें के वजह से संसद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

- फ़ोटो

DESK : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों से संसद में शांति के साथ सवाल पूछने की अपील की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमें देश हित के मुद्दों पर समझदारी और एकता के साथ बात करने की जरूरत है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अहम अवसर है, जब हमें रचनात्क चर्चा करके देशहित में आगे बढ़ना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है और रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद में सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ आवाज प्रखर होनी चाहिए, लेकिन संसद और चेयर की गरिमा भी बनाए रखनी चाहिए.


लेकिन पीएम मोदी की अपील बेकार हो गई है. संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर कांग्रेस ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया.