BEGUSARAI : बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला के पुलिस महकमे में कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ऑफिस में पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गये । इससे पहले एक पुलिस मुख्यालय स्थित एक डीएसपी को कोरोना हुआ था । डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को बंद कर दिया गया था।
एसपी अवकाश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्यालय में कार्यरत पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले एक डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी ऑफिस के सभी कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसपी सहित 75 कर्मचारियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। आज रिपोर्ट सामने आने के बाद 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि एसपी समेत 70 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
डीएसपी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से एसपी ऑफिस को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं सभी एसपी समेत तमाम लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।