BEGUSARAI : जिले में तेज रफ़्तार का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है. एक भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बेगूसराय जिले के बलिया थाना इलाके की है, जहां सदानंदपुर के पास एक सड़क हादसे में यवक की मौत हो है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान लाखो थाना अंतर्गत लाखों निवासी नीतीश शाह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक नितीश साह अपने घर से टेंपो पर सवार होकर ससुराल खगरिया जा रहा था, उसी दौरान टैंपू से अचानक सदानंदपुर के पास गिर गया और पीछे से तेज गति ट्रक ने उसे रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों ने लाखों के समीप एनएच 31 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार तेज रफ्तार का कहर दिखा जा रहा है. जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है.
इस मौत से नाराज लोगों ने मुआवजा को मांग को लेकर एनएच 31 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कई घंटे के बाद लाखों थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को किसी तरह शांत कराया और वहां से जाम हटा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.