BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार अपराधियों का तांडव देखने को मिला,।जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक के शव को बहियार में फेक दिया.
घटना भगवानपुर थाना इलाके के नरहरीपुर गांव की है. मृतक युवक की पहचान नरहरीपुर के रहने वाला गोपाल कुमार के रूप में की गई है।. बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया.
सोमवार को ग्रमीणों ने देखा कि खेत मे एक युवक का शव पड़ा है. जिसके बाद इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह कोई क्लू नहीं मिला है.