BEGUSARAI : जिले के गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के नया टोला बारो में सोमवार की देर रात मस्जिद से सटे घर में मनचलों ने रेलवे कर्मचारी के घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन उक्त महिला ने अपनी अस्मिता की रक्षा करते हुए साहस और सर्तकता के बल पर जान की परवाह किये बगैर मनचले युवक मो. छोटू को पकड़कर स्थानीय लोगों की मदद से गढ़हरा पुलिस के हवाले कर दिया.
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात नप बीहट वार्ड संख्या-आठ में उक्त महिला अपने घर में अपने तीन छोटे बच्चों के साथ सोयी हुई थी. इसी दौरान रात करीब 11 बजे कुछ मनचले उसके घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगे. जिसका महिला ने विरोध किया तो मनचलों ने मारपीट करना शुरू कर दिया एवं चाकू से घायल कर लहू-लुहान कर दिया.
इसके बाद भी घायल महिला ने साहस का परिचय देते हुए एक युवक मो. छोटू को धर दबोचा. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गये और मो. छोटू को पकड़कर गढ़हरा पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व पार्षद कृष्ण कृष्णनंदन राय, समाजसेवी प्रमोद सिंह, वार्ड पार्षद पिंकी देवी, पूर्व वार्ड पार्षद बलराम राय, मुरारी कुमार, कन्हैया कुमार एवं ब्रजेश कुमार आदि ने बताया कि छोटू ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई है.
घायल महिला के पति रेलवे में कार्य करते हैं और घटना के समय वे ड्यूटी पर थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पकड़े गए युवक ने इससे पहले भी इस तरह के शर्मनाक घटना को अंजाम देने की कोशिश किया था. इस संबंध में गढ़हरा ओपी प्रभारी रंजन ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सोमवार की देर रात घटना में संलिप्त होने के आरोप में मो. छोटू को पुलिस के हवाले किया है, घटना की जांच की जा रही है.