BEGUSARAI : बेगूसराय में जमीनी विवाद में एक बार फिर से खूनी संघर्ष सामने आया है. जिले के सिंह थाना इलाके के उलाव गांव में भूमी विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. मृतक महिला की पहचान उलाव निवासी सुबोध शाह की पत्नी नितू देवी के रूप में की गई है. वहीं मृतक अपराधी की पहचान मचहा गांव के रहने वाले एक शख्स के रुप में हुई है.
बताया जाता है कि रास्ता को लेकर महिला पर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ता देने से मना कर दिया था. इससे नाराज अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और भागने लगे. पर गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना स्थल पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.