ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Dhirendra Krishna Shastri: शुरू होने से ठीक पहले रोक दिया गया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने बताई यह वजह Dhirendra Krishna Shastri: शुरू होने से ठीक पहले रोक दिया गया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम, जिला प्रशासन ने बताई यह वजह BIHAR NEWS : बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में दो किसानों की मौत, पांच गंभीर घायल Why We Overshop in Malls: मॉल से क्यों खाली हाथ नहीं लौटते आप? जानिए... पीछे छिपा बड़ा सच Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में आने से दो सगे भाई समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत Red Chilli Benefits: स्वाद का तड़का या सेहत का खजाना है लाल मिर्च? जानिए... इसके चौंकाने वाले फायदे BPSC 71st Preliminary Exam : धांधली की मिलती है जानकारी तो इस तरह करें शिकायत, आयोग ने हरके सवालों का दिया जवाब

नल जल योजना की खुली पोल, 2 महीना पहले CM नीतीश ने किया उद्घाटन, आज तक नहीं पहुंचा पानी

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 28 Nov 2020 09:23:50 PM IST

नल जल योजना की खुली पोल, 2 महीना पहले CM नीतीश ने किया उद्घाटन, आज तक नहीं पहुंचा पानी

- फ़ोटो

BEGUSARAI :  बिहार सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर में असफल साबित हो रही है. सुशासन के कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत 'हर घर नल का जल' योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. बेगूसराय जिले से तो और भी हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'हर घर नल का जल' प्रोजेक्ट का उद्घाटन तो कर दिया लेकिन आज 2 महीने बाद भी उस नल से पानी नहीं आ रहा है, जिसको लेकर स्थानीय डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने भी नाराजगी जताई है.


बेगूसराय में हर घर नल का जल, गली-नली योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है. शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगाए गए पानी प्लांट का औचक निरीक्षण एवं जांच किया. वहीं डीएम के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा हर घर नल का जल, गली-नली योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की भौतिक स्थिति एवं गुणवत्ता आदि की जांच की गई. 


बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्माने बताया कि टेक्निकल प्राब्लम के कारण कार्य की गति धीमा है. कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को हिदायत दिया गया है. कार्य एजेंसी द्वारा एक माह के अंदर हर घर तक नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य है. बताते चलें कि उक्त प्लांट का शिलान्यास 2013-14 तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने किया था. लेकिन जमीन उपलब्धता में देरी के कारण 2017 से कार्य प्रारंभ किया गया. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उस पानी प्लांट का करीब दो माह पहले उद्धाटन कर देने के बाद सभी पांच पंचायतों में शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है. बहुत गली मुहल्लों में पाइप बिछाने का काम जारी है. जिसको लेकर डीएम ने निरीक्षण के दौरान काम मेंं तेजी लाने का निर्देश दिया है. 



डीएम अरविन्द कुमार वर्मा चेरिया बरियारपुर के विशनपुर गाछी टोला स्थित पानी प्लांट के विभिन्न संयंत्रों का बारीकी से जायजा लेने पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बूढ़ी गंडक नदी में बने पानी के बेस को देखा और अधिकारियोंं से वस्तु स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने कार्य एजेंसी के द्वारा कार्य के धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा कार्य एजेंसी के उपस्थित अधिकारियों को तेजी लाने का सख्ती से हिदायत दी.


निरीक्षण के क्रम में डीएम ने श्रीपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में फुदो महतों, राम कल्याण सिंह, सुरेश महतों, सहदेव चौधरी, हरे कृष्ण झा समेत अन्य के दरवाजे पर पहुंचकर योजना के तहत लगे नल को देखा तथा लोगों से पानी के शुद्धता की जानकारी ली. इसके बाद गोपालपुर एवं विक्रमपुर पंचायत में नल जल योजना का निरीक्षण किया.