बेगूसराय में गिरिराज सिंह की जीत: प्रधानमंत्री मोदी, वोटर्स और कार्यकर्ताओं का जताया आभार

बेगूसराय में गिरिराज सिंह की जीत: प्रधानमंत्री मोदी, वोटर्स और कार्यकर्ताओं का जताया आभार

BEGUSARAI: बेगूसराय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की है। गिरिराज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीआई के अवधेश राय को मात दे दी है।


भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्सव का माहौल हो गया हालांकि गिरिराज सिंह ने अपनी जीत का सारा श्रेय बेगूसराय की जनता एवं नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं मेहनत आज देखने को मिला है
 
 

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही जीत हुई है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विपरीत चुनाव परिणाम देखने को मिला है। बेगूसराय के संबंध में भी उन्होंने कहा कि चुनाव काफी टफ था लेकिन कार्यकर्ताओं की बदौलत हमने यह सफलता पाई है।