बेगूसराय में 417 शिक्षक निलंबित, कॉपी नहीं जांचने पर हुई कार्रवाई, देखें पूरी लिस्ट

बेगूसराय में 417 शिक्षक निलंबित, कॉपी नहीं जांचने पर हुई कार्रवाई, देखें पूरी लिस्ट

BEGUSARAI: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं करने वाले शिक्षकों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले 417 शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है।


जारी आदेश में नियोजन इकाई बखरी को 7, बलिया को 9, नगर परिषद बीहट को 14, जिला परिषद बेगूसराय को 338 तथा नगर निगम बेगूसराय को 49 शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 417 नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश संबंधित नियोजन इकाई को दिया गया है। योगदान नहीं करने वाले से शिक्षकों के भी निलंबन का आदेश जल्द ही संबंधित नियोजन इकाई को जारी किया जाएगा। 


बता दें कि बेगूसराय जिला में तीन लाख छह हजार 435 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना है तथा इसके लिए छह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए तथा 1289 शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। लेकिन इसमें से 285 शिक्षकों ने योगदान किया तथा 1004 शिक्षकों ने योगदान नहीं किया। जिसमें बीपी उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र भाग-एक पर 177 में से 40, भाग-दो पर 313 में से 45, ओमर बालिका उच्च विद्यालय प्रथम तल पर 135 में से 27, द्वितीय तल पर 339 में से 42, जेके उच्च विद्यालय पर 184 में से 54 तथा एसबीएसएस कॉलेज पर 141 में 77 शिक्षकों ने ही मूल्यांकन कार्य में भाग लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब शिक्षा विभाग द्वारा आदेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

देखें पूरी लिस्ट ...