BEGUSARAI : इस वक्त एक ताजा खबर बेगूसराय जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक वयक्ति को गोली मार दी है. आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. बेगूसराय पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात बेगूसराय जिला के बीरपुर थाना इलाके की है, जहां सहुरी गांव में अपराधियों ने एक वयक्ति को गोली मार दी है. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान शिवकुमार शर्मा के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि शिवकुमार शर्मा के बकरी खेत में चला गया था. इसी से नाराज अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में परिजनों ने आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है.
वहीं इस घटना के बाद परिजनों में डर का माहौल बना हुआ है. फिलहाल वीरपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.