BEGUSARAI : आपराधिक वारदात से परेशान बेगूसराय पुलिस को आज कामयाबी मिली है। बेगूसराय पुलिस में आज तीन अपराधियों को धर दबोचा है। हत्या का प्रयास करने के एक मामले सहित अन्य मामलों में आरोपी 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है।
बलिया पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बारे में बलिया थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि रविवार को छापेमारी के दौरान कांड संख्या 35/19 के हत्या के प्रयास का आरोपी बड़ी बलिया निवासी अरमान डोला पिता अरविंद चौधरी को बलिया व्यापारमंडल परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया , जबकि दूसरी ओर एक लोडेड देशी पिस्तौल के साथ बड़ीयारपुर निवासी विनोद सिंह का पुत्र मोनू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा बलिया नगरपंचायत के मंसूरचक से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मो.मुस्तफा पिता मो.सौकत को गिरफ्तार किया गया है । श्री राय ने बताया कि विगत वर्ष 2019 में छोटी बलिया बाजार निवासी पप्पू शाह की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसके द्वारा बलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर उक्त मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।