बेगूसराय के लाल ने किया कमाल, शिक्षक का बेटा बना GATE एग्जॉम का ऑल इंडिया टॉपर

बेगूसराय के लाल ने किया कमाल, शिक्षक का बेटा बना GATE एग्जॉम का ऑल इंडिया टॉपर

BEGUSARAI : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मभूमि और बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की कर्मभूमि बेगूसराय के लाल ने एक बार फिर देश में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यहां के छात्र गौरव कुमार ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली द्वारा जारी किए गए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विषय में गौरव को 76.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ तथा इसे देश में प्रथम स्थान मिला है। वही ऑल ओवर ब्रांच में इसे गौरव को 1000 में 1000 अंक प्राप्त हुए तथा उसमें भी यह टॉपर रहा। रिजल्ट की घोषणा होते ही परिजनों के साथ-साथ दोस्तों में भी खुशी की लहर फैल गई है।सभी मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।


बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर चालीस निवासी प्राइवेट शिक्षक फुलेंद्र कुमार और गृहणी वीणा देवी के पुत्र गौरव कुमार ने 2013 में विकास विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दिया था, जिसमें उसे 9.4 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए थे। जबकि इंटर की परीक्षा 2015 में बिहार बोर्ड से बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल से दिया तथा उसे 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।


इंटर करने के बाद आईआईटी धनबाद में पेट्रोलियम ब्रांच में एडमिशन हुआ। 2019 में वहां से पास आउट होने के बाद गौरव ने दिल्ली के एक मल्टीनेशनल कंपनी में लगी नौकरी छोड़ गेट परीक्षा की तैयारी में लग गए। अब वह पूरे देश के टॉपर बन गये है। गौरव ने बताया कि परिणाम आने के बाद अब कुछ दिन नौकरी करेंगे तथा नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी करेंगे।  गौरव आईएएस ऑफिसर बन कर देशसेवा की तमन्ना रखते हैं।