ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन

बेगूसराय फायरिंग मामले पर बोले मुख्यमंत्री, यह घटना किसी की साजिश है और जानबूझकर ऐसा किया गया है

बेगूसराय फायरिंग मामले पर बोले मुख्यमंत्री, यह घटना किसी की साजिश है और जानबूझकर ऐसा किया गया है

BEGUSARAI: बेगूसराय फायरिंग मामले पर बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। विपक्ष के हमलावर होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना किसी की साजिश है और जानबूझकर ऐसा किया गया है।


गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में 10 लोगों को गोली लगी थी और एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। 31 साल के चंदन की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हर चौक चौराहे पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में और तेजी लाई गयी है। 


बेगूसराय गोलीकांड मामले को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां तक कह दिया कि बिहार में जंगल राज नहीं नीतीश कुमार का गुंडा राज है। जहां हर गुंडा राजा बन गया है। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि अपराधियों को लग रहा है कि जैसे हमारी सरकार है। विजय सिन्हा ने कहा कि क्या यही जनता का राज है। 


इसी तरह गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, तारकिशोर प्रसाद, सम्राट चौधरी सहित कई बीजेपी नेताओं ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी के हमले के बाद नीतीश कुमार को सामने आना पड़ा। बीजेपी पर पलटवार करते हुए नीतीश ने बेगूसराय की घटना को साजिश बताया। कहा कि बेगूसराय में किसी ने साजिश की है और जानबूझकर किसी ने ऐसा काम किया है। अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया। हमने अधिकारियों को कह दिया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें।


गौरतलब है कि घटना के बाद BSAP की 3 कंपनिया और STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया। वही मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया। बेगूसराय फायरिंग मामले में अब 4 संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है। हर चौक चौराहे पर वाहन जांच अभियान जारी है। गश्ती में कमी पाए जाने पर एसपी ने कार्रवाई की।