Baazigar-2: 31 साल बाद बनेगा शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ का सीक्वल, प्रोड्यूसर रतन जैन ने किया कंफर्म; जानिए.. पूरी प्लानिंग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Nov 2024 03:39:20 PM IST

Baazigar-2: 31 साल बाद बनेगा शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ का सीक्वल, प्रोड्यूसर रतन जैन ने किया कंफर्म; जानिए.. पूरी प्लानिंग

- फ़ोटो

DESK: हारकर जीतने वाले को ‘बाजीगर’ कहते हैं। यह डायलॉग तो आपको अच्छी तरह से याद होगा। अब आपसे यह सवाल किया जायेगा कि यह किस फिल्म का डायलॉग है तो आप झट से जवाब देंगे कि ‘बाजीगर’। अब खबर यह है कि 31 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।


दरअसल, साल 1993 में जब शाहरुख खान को लेकर बनी फिल्म ‘बाजीगर’ रिलीज़ हुई थी तो उस वक्त फिल्म ने फिल्मी दुनिया मे धूम मचा दी थी। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि उस समय के बॉलीवुड के ट्रेंड को भी बदल दिया था। 


अब खबर है कि फिल्म बाजीगर का सीक्वल बनने जा रहा है। ‘बाज़ीगर 2’ बनाने की योजना चल रही है। जिसमें पुरानी कहानी को नए ट्विस्ट के साथ दिखाया जाएगा। इस फिल्म में पुराने किरदारों का छोटा सा कैमियों होने की भी संभावना है ताकि फैंस की पुरानी यादें को भी ताजा किया जा सके।


प्रोड्यूसर रतन जैन ने कंफर्म किया है कि 'बाजीगर' सीक्वल के बारे में शाहरुख खान के साथ बात चल रही है। अभी, कोई ठोस योजना या स्क्रिप्ट नहीं है। रतन जैन ने कहा कि वे इस प्रोजेक्ट पर तभी काम करेंगे, जब सभी चीजें सही होंगी और सब कुछ पूरी तरह से तय हो जाएगा। रतन जैन फिल्म को आज के दर्शकों के अनुसार दिखाना चाहते हैं, ताकि यह पुराने फैंस के साथ नई पीढ़ी को भी जोड़ सके।