1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Apr 2022 08:57:06 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: मधेपुरा के सरौनी कला पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति नवीन मंडल और उनके सहयोगी का बार-बालाओं के साथ तमंचा लहराते फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार-झारखंड इस वायरल फोटोग्राफ्स की पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल फोटो में मुखिया पति हाथों में तमंचा लेकर अपने गुर्गों के साथ फोटो खिचवा रहा है और मुखिया पति का सहयोग बार-बालाओं के साथ अपना और नवीन का सेल्फी ले रहा है।
इस फोटोग्राफ्स को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मधेपुरा के मुखिया पति अपने गुर्गों के साथ तमंचे और बार-बालाओं के साथ फोटो खिंचवा अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। मधेपुरा इन दिनों आपराधिक घटनाओं को लेकर खूब चर्चे में बना हुआ हैं जिसे रोक पाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। वहीं हाथों में तमंचा लेकर अपने गुर्गों के साथ फोटो खिंचवाकर मुखिया पति खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार से जब इस वायरल हो रही तस्वीर के संबंध में बात की गयी तब उनका था कि अभी-अभी मामला संज्ञान में आया है। संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। मामले की छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। मुखिया पति की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है।
