बालू माफिया के गाड़ी से हिरण बरामद, VIP पास लगी स्कॉर्पियो पर सवार उसके गुर्गे को लोगों ने पकड़ा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 May 2020 01:29:26 PM IST

बालू माफिया के गाड़ी से हिरण बरामद, VIP पास लगी स्कॉर्पियो पर सवार उसके गुर्गे को लोगों ने पकड़ा

- फ़ोटो

PATNA: बालू माफिया लॉकडाउन में हिरण का मीट का पार्टी देने वाला था. इसको लेकर उसने एक हिरण का व्यवस्था कराया था. उसके गुर्गे स्कॉर्पियो में हिरण को रखकर ला रहे थे. लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने घेर लिया. यह कार्रवाई पटना बिहटा में हुई है. 

कई गुर्गे पकड़े गए

जिस माफिया के स्कॉर्पियो से हिरण पकड़ा गया है उसमें कई उसके गुर्गे भी बैठे हुए थे. सभी स्कॉर्पियो में हिरण का छुपाकर ला रहे थे. लेकिन इस बीच युवकों को शक हुआ और रास्ते में पकड़ लिया. सभी को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े जाने के बाद उसके गुर्गे सफाई देते रहे. लेकिन ग्रामीणों ने कुछ न सुनी और पुलिस को सूचना दे दी. 


मनेर का दबंग है गुड्डू खान

बताया जा रहा है कि मनेर का दबंग गुड्डू खान बालू माफिया है. सभी पकड़े गए लोग इसके गुर्गे है. स्कॉर्पियो पर वीआई पास भी लगा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सभी गुर्गों ने गुड्डू का ही नाम लिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रोहतास में काला हिरण का शिकार हुआ था. जिसका आरोप एक पुलिसकर्मी पर लगा था.  देश में हिरण के शिकार पर प्रतिबंध है.