बालू कांड में फंसे पूर्व SDO के ठिकानों पर छापेमारी, CDPO पत्नी के ऑफिस में भी रेड

बालू कांड में फंसे पूर्व SDO के ठिकानों पर छापेमारी, CDPO पत्नी के ऑफिस में भी रेड

PATNA : बिहार में अवैध बालू खनन के मामले में सरकार की कार्रवाई और तेज हो गई है. इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां बालू कांड में फंसे अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई है. 


मिली जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा डेहरी के पूर्व एसडीओ सुनील सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गाजीपुर और पटना समेत तीन जगहों पर रेड डाली गई है. इसके अलावा पूर्व एसडीओ की CDPO पत्नी के ऑफिस में भी छापेमारी की जा रही है. 


जानकारी हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार में बालू का अवैध खनन रोकने में नाकाम रहे जिलों के पुलिस-प्रशासन के 19 अधिकारियों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की थी. इन अधिकारियों में रोहतास स्थित डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह का भी नाम शामिल था. सुनील कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था.