बालू घाटों पर नहीं शुरू हुआ खनन : अधिकारियों पर गिरी गाज ; विभाग ने वेतन भुगतान पर लगाया रोक

बालू घाटों पर नहीं शुरू हुआ खनन : अधिकारियों पर गिरी गाज ; विभाग ने वेतन भुगतान पर लगाया रोक

PATNA :  खान एवं भू-तत्व विभाग ने बालू घाट बंदोबस्ती में विलंब और खनन शुरू न होने के मामले में फिलहाल दो जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों के मई महीने के वेतन पर रोक लगा दी है।


वहीं, जिलों की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है कि 17 जिले बालू घाटों की बंदोबस्ती और खनन कार्य  शुरू करने के मामले में पीछे चल रहे हैं जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है। इसके बाद विभाग के स्तर पर सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर नदियों से खनन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश का पालन न होने पर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


खान एवं भू-तत्व विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिन 17 जिलों में खनन और बंदोबस्ती का काम धीमी गति से चल रहा है वे जिले हैं सीतामढ़ी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज। इन सभी 17 जिलों में कुल 132 बालू घाट हैं। इनमें से 93 की ई-नीलामी अभी तक नहीं हुई है।


उधर, कुल 39 घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल 16 घाट ऐसे भी हैं, जिन्हें पर्यावरणीय स्वीकृति मिल चुकी है।इसके बावजूद इनमें खनन का कार्य मात्र 10 घाटों पर ही प्रारंभ हुआ है। अब विभाग ने प्रतिदिन खनन कार्यों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया है।