1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 10 Aug 2019 01:44:43 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जायेगा. जिसे लेकर दरभंगा के बाजारों में रौनक दिखने लगी है. बकरीद पर होने वाली कुर्बानी के लिए बकरा मंडी में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है. दरभंगा के लहेरियासराय सराय के बाकरगंज और दरभंगा टावर के सामने जामा मस्जिद के पास बकरों के बाजार से चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. बाजार में 20 से 80 हजार रुपये तक के बकरे उपलब्ध हैं. लेकिन महंगाई की मार झेल रहे लोग ज्यादातर 5 से 10 हजार की कीमत वाले बकरी की खरीदारी कर रहे हैं. जो बकरा पिछले साल आठ हजार रुपये में बिक रहा था, महंगाई के कारण वो इस साल बारह हजार रुपये में बिक रहा है. दरभंगा से प्रशांत की रिपोर्ट