बकाया रखने पर आज से कट जाएगी बिजली, लापरवाही पड़ेगी भारी

बकाया रखने पर आज से कट जाएगी बिजली, लापरवाही पड़ेगी भारी

PATNA : बिजली बिल भुगतान को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर बिजली बिल का बकाया नहीं चुकाया तो आज से बिजली कंपनी आपके घर की बिजली काट देगी. जी हां पटना के साथ-साथ राज्य के अन्य जिलों में भी आज से बिजली काटने का मिशन थर्टी अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक,  लाइनमैन के साथ फील्ड में निकलेंगे और बकायेदारों की लिस्ट के मुताबिक बिजली काटेंगे.

दरअसल वित्तीय वर्ष में पूरा होने के पहले फरवरी और मार्च महीने में लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूलने के लिए बिजली कंपनी ने यह फैसला किया है. बिजली कंपनी मुख्यालय के पदाधिकारियों के मुताबिक वैसे उपभोक्ता जिनको किस्त में बकाया बिजली बिल जमा करने की अनुमति दी गई है लेकिन उसके बावजूद किस्त की राशि जमा नहीं की जा रही उनकी भी बिजली काटी जाएगी. ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली काटने के लिए पहले अलग से नोटिस दिया जा रहा है. नोटिस के बावजूद अगर किस्त जमा नहीं की गई तो तत्काल बिजली काट दी जाएगी. बिजली बिल बकाया को लेकर राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग समीक्षा हो रही है.

फरवरी और मार्च महीने में लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूलने वाले अभियंताओं को बिजली कंपनी ने सम्मानित भी करने का फैसला किया है, अब तक पाटलिपुत्र डिवीजन, दानापुर डिवीजन, खगौल डिवीजन, पटना सिटी डिविजन, कंकड़बाग  डिवीजन ने फरवरी माह में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली की है. उधर बिजली दरों में वृद्धि को लेकर बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग पटना में बुधवार और गुरुवार को जन सुनवाई करेगा. आयोग के रूम में 11 बजे से सुनवाई शुरू होगी. इसमें आम उपभोक्ता अपना पक्ष रख पाएंगे. 3 मार्च को ट्रांसमिशन कंपनियों और 4 मार्च को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के प्रस्ताव पर जन सुनवाई होगी.