बहु के अवैध संबंध के शक में 5 लोगों की हत्या, हत्यारे ने खुद थाने में किया सरेंडर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Aug 2021 08:47:00 AM IST

बहु के अवैध संबंध के शक में 5 लोगों की हत्या, हत्यारे ने खुद थाने में किया सरेंडर

- फ़ोटो

DESK : अवैध संबंध के शक में पांच लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. भारी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. 


मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने का है. आज सुबह-सुबह जब पांच लोगों की हत्या की बात सामने आई तो हड़कंप मच गया. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि खुद आरोपी ने थाने में जाकर पांच लोगों की हत्या की बात की जानकारी पुलिस को दी. पूरी घटना के बारे में सुनकर पुलिस सन्न रह गई. 


आरोपी शख्स ने बताया कि उसे अपनी बहु और किरायेदार के बीच अवैध संबंध होने का शक था. इसी को लेकर उसने ये हत्याएं की. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया. उसने अपनी बहु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.