WEST CHAMPARAN : बड़ी खबर बगहा से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना जिले के बथवरिया थाना इलाके के सेरा बाजार की है, जहां अपराधियों ने पूजा करा कर लौट रहे पुजारी की निर्मम तरिके से हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया.
घटना रविवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे की हैं. बताया जा रहा है कि पुजारी अरुण पाण्डेय नवगावां गांव के रहने वाले मुन्ना राव के घर से हल्दी मटकोर का पूजन कराकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान नवगावां- चंद्रहाँ मुख्य मार्ग के बीच पकड़ी पेड़ के पास पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियो ने पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह लोगों की नजर उसपर पड़ी.
घटना की सूचना मिलते ही बथवरिया पुलिस दल -बल के साथ मौके पर पहुंच कर अनुसंधान में जुटी हैं. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.