पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, महिला सिपाही और दारोगा बुरी तरह जख्मी

पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, महिला सिपाही और दारोगा बुरी तरह जख्मी

BAGHA : इस वक्त एक ताजा खबर पश्चिम चंपारण जिले से सामने आ रही है, जहां पुलिस की गाडी सड़क हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में एक महिला सिपाही और एक दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.


घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है, जहां भैरोगंज थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी पलट गई है.  पुलिस वाहन के पलटने के बाद एसआई और एक महिला सिपाही को गंभीर चोट आई हैं. दोनों को जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है. 


बताया जा रहा है कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में बगहा अनुमंडल अस्पताल में  भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान सब इंस्पेक्टर का नाम नागेंद्र सिंह और महिला सिपाही मोनिका कुमारी के रूप में की गई है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाज चल रहा है.