WEST CHAMPARAN : बड़ी खबर बगहा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को चैंलेंज करते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बगहा नगर थाना के बुधवारी टोला की है.
जहां अपराधियों ने घर में घुसकर महिला टीचर की हत्या कर दी है और सारे जेवर लेकर फरार हो गए. मृतका की पहचान सुशील श्रीवास्तव की पत्नी रागनी कुमारी के रुप में की गई है. रागनी सरकारी टीचर हैं.
मृतका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी घर में अकेले रहती थीं. वे और उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं. स्थानीय लोगों ने सोमवार को उन्हें सूचना दी कि उनकी पत्नी की मौत हो गई है. जिसके बाद वे अपने बच्चों के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि रागनी के सिर पर चोट का निशान है और उसका जेवर (चेन, कान का बाली ) गायब है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है.