गंडक में पीपा पुल डूबा, तेज धारा के कारण बह गई मोटर बोट

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Wed, 02 Oct 2019 03:58:51 PM IST

गंडक में पीपा पुल डूबा, तेज धारा के कारण बह गई मोटर बोट

- फ़ोटो

BAGHA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बगहा से आ रही है. यहां पर गंडक नदी में उफान के कारण पीपा पुल डूब गया है. घटना बगहा के ठकराहा थाना क्षेत्र के जगीरहा घाट की है.

इस दौरान पुल निर्माण निगम का बोट पानी की तेज धारा में बह गई है. इस हादसे में तीन कर्मी डूबने लगे. जिससे एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया.  

बताया जा रहा है कि जोगीरहा घाट पर कई दिनों से कटाव हो रहा था. वहां पर पुल निर्माण की टीम पहुंची हुई थी. लेकिन तेज धारा के कारण मोटर बोट बह गई. बोट की खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.