BAGHA : बिहार में ओटीपी से टीएचआर वितरित करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं को काफी परेशानी हो रही हैं. शुक्रवार को सूबे के पश्चिम चंपारण जिले में आंगनबाड़ी सेविकाओं के आईसीडीएस कार्यालय के सामने विरोध प्रर्दशन किया. सेविकाओं ने हंगामा करते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल टेक्नोलॉजी समझ में नहीं आ रही है, इसलिए वह राशन नहीं बाटेंगी.
शुक्रवार को बगहा में इस व्यवस्था के विरुद्ध सेविकाओं ने प्रदर्शन किया और सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा. आंनलाईन ओटीपी प्रशिक्षण के दौरान न सिर्फ सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हुआ बल्कि सेविकाओं ने प्रदर्शन कर कोविड गाईडलाइन के नियमों को तार तार कर दिया.ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरित करने में उत्पन्न हो रही बाधाओं के बाबत आंगनवाड़ी सेविकाओं ने आईसीडीएस कार्यालय के सामने विरोध प्रर्दशन करते हुए कहा कि जो आंनलाईन ओटीपी का प्रशिक्षण कराया गया है वह हमलोगो को समझ मे नही आया है। जिसको ले बगहा - एक सीडीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा। इस तरीके से टीएचआर वितरण में सेविकाओं ने असमर्थता जताई है.
सेविकाओं ने कहा है कि ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करना संभव नहीं है, क्योंकि बहुत ऐसा मोबाइल नंबर है.जिनकी इंट्री करने पर संबंधित लाभार्थी के परिजन मोबाइल लेकर बाहर कमाने चले गए होते हैं.बहुतों का मोबाइल भूल चुका है. ऐसे में ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण करना संभव नहीं हो रहा है.