1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Tue, 08 Oct 2019 02:14:34 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक शख्स और मगरमच्छ के बीच जान बचाने के लिए घंटों लड़ाई हुई और अंत में जीत जख्मी शख्स की हुई.
जाल में फंस गया था मगरमच्छ
बताया जा रहा है कि शख्स मछली मार रहा था और जाल में मगरमच्छ फंस गया. लेकिन इस दौरान शख्स देख नहीं पाया और वह जाल को बाहर खींच रहा था. इस दौरान जाल में फंसे मगरमच्छ ने पैर पकड़ लिया. पैर पर कई बार हमला किया. जख्मी शख्स जान बचाने के लिए मगरचच्छ से लड़ता रहा.
हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल निवासी योगींद्र प्रसाद गंडक नदी के छठिया घाट पर मछली मार रहे थे. इस दौरान ही यह घटना हुई. फिलहाल योगींद्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि गंडक नदी में मगरमच्छ आते रहते है और इससे पहले भी कई ग्रामीण और मवेशियों पर हमला कर चुके है.